गावों में आर्थिक और सामाजिक विकास में युवा बने भागीदार

गावों के विकास पर हर कहीं अब पहले से अधिक ध्यान दिया जा रहा है, इसलिए सरकारी, गैर-सरकारी संगठन और स्थानीय निकायों में रूरल मैनेजमेंट की जरुरत बढ़ी है और नौकरी के नए-नए मौके भी सामने आ रहे हैं। रूरल मैनेजमेंट कोर्स की युवाओं के बीच मांग भी लगातार बढ़ रही है...... आज ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से आर्थिक और सामाजिक विकास कार्य हेतु रूरल मैनेजमेंट की पढ़ाई किये हुए युवाओं की बेहद जरुरत है। सरकारें ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को भरपूर प्रोत्साहन तो दे रही हैं , लेकिन फिर भी देश में तमाम गांवों में आज भी बिजली , सड़क , शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। दरअसल , पिछले कुछ वर्षों से गांवों का माहौल इतनी तेजी से बदला है कि यहां भी शहरों जैसी विकास प्रक्रिया की आवश्यकता महसूस की जा रही है। चूंकि भारत गांवों का देश है। यहां की करीब 65 फीसदी आबादी आज भी गांवों में ही रहती है , इसलिए ग्रामीण विकास का सीधा संबंध अर्थव्यवस्था से भी है। ऐसे में कोई भी विकास कार्य इन गांवों को ध्यान में रखे बगैर पूरा नहीं किया जा सकता है। इसी वजह है कि रूरल ...