फॉरेन ट्रेड यानी विदेशी व्यापार के क्षेत्र में कैरियर

फॉरेन ट्रेड यानी विदेशी व्यापार वह आर्थिक क्षेत्र होता है, जहां एक-दूसरे राष्ट्रों के बीच वस्तुओं और सेवाओं के आदान (एक्स्चेंज) - प्रदान (डेलीवरी) की व्यवस्था होती है। इसके द्वारा अपने देश में वस्तुओं और सेवाओं का आयात (इंपोर्ट) किया जाता है और दूसरे देशों को अपनी वस्तुएं व सेवाएं निर्यात (एक्सपोर्ट) किया जाता है। दोस्तों आज हमारा देश भारत पूरे विश्व में अपने व्यापारिक संबंधो को बढ़ा रहा है। मै आपको बता दूं, आज भारत लगभग 190 देशों में अपनी वस्तुओं और सेवाएं निर्यात (एक्सपोर्ट) करता है और लगभग 140 देशों से आयात (इंपोर्ट) करता है।


देश आजादी के बाद हमारे निति-निर्माताओं को विदेशी व्यापार के फायदे का समझ आया. उसी समय से विदेशी व्यापार को व्यवस्थित तरीके से बढ़ाने का प्रयास होने लगा. फिर 1990 के दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की नीतियों में बदलाव होने से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ने लगा और पूरा विश्व ही हमे ग्लोबल मार्केट नजर आने लगा. विदेशी व्यापार करने का एक मात्र मकसद भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व में तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्था बनाना आज के युवाओं ने बाजार को अधिक ग्लोबल होने से विदेशी व्यापार (Foreign Trade)को जाना है. आज के दौर में यह क्षेत्र पेशेवरों और युवाओं दोनों के लिए रोजगार के हिसाब से कैरियर की अच्छी संभावनाएं का रास्ता दिखा है.

योग्यता 

इस क्षेत्र में उपलब्ध कोर्सेज में प्रवेश करने से पहले आपको बारहवी पास करनी होगी. देश के अनेकों संस्थान जहां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बी.कॉम और बीबीए की डिग्री देते हैं. फॉरेन ट्रेड यानी विदेशी व्यापार में अध्ययन को बढ़ाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी ले सकते है. इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अनुभव काफी मायने रखता है.

विदेशी व्यापार (Foreign Trade) में प्रमुख कोर्सेज 

१. बी.कॉम इन फॉरेन ट्रेड
२. बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस
३. डिप्लोमा इन इंटरनेशनल ट्रेड
४. पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेशनल ट्रेड
५. मास्टर इन इंटरनेशनल ट्रेड
६. एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस
७. एमबीए इन इंटरनेशनल एडमिनिस्ट्रेशन इन फॉरेन ट्रेड
८. एमफिल इन इंटरनेशनल ट्रेड एंड डेवलपमेंट

रोजगार की संभावनाएं (Job Prospects)

इस क्षेत्र के छात्रों या पेशेवरों के लिए निजी और सरकारी दोनों में नौकरी के अवसर मौजूद है -
१. विदेशी व्यापार (Foreign Trade) में निजी क्षेत्रों के आयातक-निर्यातक मुख्य रूप से सक्रिय हैं. जिनसे जुड़े दफ्तर के कायदों (Regulation) को पूरा करने के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के कुशल छात्रों की आवश्यकता होती है.

२. सरकारी में आप स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, मिनरल ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, वर्ल्ड ट्रेड ऑरर्गेनाइजेशन, यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट और वर्ल्ड बैंक, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड जैसे संस्थानों में नौकरी प्राप्त कर सकते है.

कमाई

इस क्षेत्र में काम करने वाले अनुभवी छात्रों या पेशेवरों को लाखों के सलाना पैकेज मिल सकता है.

प्रमुख संस्थान 

१. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस मैंनेजमेंट, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
www.ubs.puchd.ac.in

२. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), कोलकाता
www.iift.edu/

३. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, दिल्ली स्कुल ऑफ इकोनॉमिक्स
www.commercedu.com

४. दि इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सपोर्ट मैनेजमेंट, कोलकाता
www.internationaltradetraining.org

५. सिस्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, पुणे

६. इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च (आईडीएमआर), पुणे            

Comments

Popular posts from this blog

जल संसाधन प्रबंधन में संवारें अपना कैरियर

कैसे चार हफ्ते का कोर्स कर के बन सकते है फूड एक्सपर्ट

मेडिकल के क्षेत्र में क्लिनिकल/ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन बनना एक बेहतर कैरियर