क्वालिटी अश्योरेंस मैनेजमेंट के कोर्स कर के ब्रांडेड प्रोडक्ट उत्पादक कंपनी मे बनाये कैरियर
भारत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। गाँव भी शहर में बदल रहा है। देश में मध्यवर्गीय समाज की तेजी से हो रहे समृद्धि के कारण उनके रहन-सहन में भी बदलाव हो रहे है। आजकल लोगों में ब्रांडेड उत्पादों की मांग भी बढ़ रही है और कंपनियों के लिए उत्पादों की बेहतर गुणवत्ता देने के लिए क्वालिटी अश्योरेंस मैनेजर को नौकरी पर रखना भी जरूरी हो गया है। क्योकि कोई भी कंपनी की सफलता के लिए उत्पाद की अच्छी क्वालिटी देना ही उनको ब्रांडेड बनाती है। इस तरह आप क्वालिटी अश्योरेंस मैनेजमेंट का पढ़ाई कर के वेहतर कैरियर का विकल्प चुन सकते है।
व्यवसाय को सफल बनाने के तरीके
किसी भी प्रकार का व्यवसाय (Business) तभी सफल माना जाता है, जब उनके बाजार में बिक्री (Selling) कितनी हो रही है, उसे प्रोडक्ट तैयार करने में मैनूफैक्चरिंग रेट के अलावा कितना प्रतिशत का मुनाफा हो रहा है। हमारा प्रोडक्ट का पहुंच ग्राहकों तक कितनी है। व्यवसाय (Business) में उत्पाद आधारित प्रोडक्ट की क्वालिटी देना और इसे मैनेज करना महत्वपूर्ण होता है।
क्वालिटी असयोरेंस को सरल भाषा में समझे तो यह एक प्रक्रिया है, जिसमें यह जांचना होता है कि कंपनी द्वारा बनाया जा रहा प्रोडक्ट गुणवत्ता के स्तर पर खरा है या नही। यानि हम सरल शब्द में कहे तो प्रोडक्ट ग्राहक के जरुरतो को पूरा करता है या नहीं। कंपनी में कोई भी प्रोडक्ट/उत्पाद तैयार होना होता है तो क्वालिटी अश्योरेंस की प्रक्रिया पहले से ही तय होती है ताकि प्रोडक्ट की क्वालिटी से समझौता न करना पड़े। क्वालिटी कंट्रोल इसी का हिस्सा होता है, जिसके जरिए प्रोडक्ट को तकनिकी रूप से जांचा और परखा जाता है कि यह सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं।
योग्यता (eligibility)
अगर आप साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास कर चुके है तो आसानी से बैचलर कोर्स में प्रवेश कर सकते है। इसके अलावा आप सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश कर सकते है। एमफार्मा या एमबीए करने वाले छात्र भी इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते है।
रोजगार की संभावनाए (Job Prospects)
फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री, बायोमेडिकल एवं एनवायरनमेंटल सेक्टर, आईटी व सॉफ्टवेर डेवलपमेंट कंपनी, शिपिंग और ट्रांसपोर्ट सेक्टर, मैनूफैक्चारिंग कम्पनियों और हेल्थ सेक्टर। इन कंपनियों में प्रोफेशनल के तौर पर क्वालिटी अश्योरेंस मैनेजर, क्वालिटी एनालिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर, क्वालिटी रिसर्चर या सॉफ्टवेर क्वालिटी एनालिस्ट की नौकरी कर सकते है।
कमाई (Earning)
अगर आप फ्रेशर हैं तो करीब 15 से 20 हजार रुपयें मासिक पैकेज मिलने की संभावना होती है। कुछ वर्षो के अनुभव के बाद आपकों 25 से 35 हजार रुपयें मासिक पैकेज मिलेंगे एवं ज्यादा अनुभव वाले मैनेजर को 50 से 60 हजार मासिक पैकेज मिल सकते हैं।
प्रमुख संस्थान
१. स्कुल ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट, त्रिची - ६२००७, तमिलनाडू, भारत
www.squam.in
२. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, बन्नेरघटा रोड, बेंगलुरू - ५६००७६, भारत
www.iimb.ernet.in
३. इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिजेनस मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई, भारत
www.ibmsedu.com
४. उस्मानिया युनिवर्सिटी कॉलेज फॉर वुमन, हैदराबाद, आन्ध्रप्रदेश, भारत
www.oucwkoti.ac.in
क्वालिटी असयोरेंस को सरल भाषा में समझे तो यह एक प्रक्रिया है, जिसमें यह जांचना होता है कि कंपनी द्वारा बनाया जा रहा प्रोडक्ट गुणवत्ता के स्तर पर खरा है या नही। यानि हम सरल शब्द में कहे तो प्रोडक्ट ग्राहक के जरुरतो को पूरा करता है या नहीं। कंपनी में कोई भी प्रोडक्ट/उत्पाद तैयार होना होता है तो क्वालिटी अश्योरेंस की प्रक्रिया पहले से ही तय होती है ताकि प्रोडक्ट की क्वालिटी से समझौता न करना पड़े। क्वालिटी कंट्रोल इसी का हिस्सा होता है, जिसके जरिए प्रोडक्ट को तकनिकी रूप से जांचा और परखा जाता है कि यह सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं।
योग्यता (eligibility)
अगर आप साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास कर चुके है तो आसानी से बैचलर कोर्स में प्रवेश कर सकते है। इसके अलावा आप सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश कर सकते है। एमफार्मा या एमबीए करने वाले छात्र भी इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते है।
रोजगार की संभावनाए (Job Prospects)
फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री, बायोमेडिकल एवं एनवायरनमेंटल सेक्टर, आईटी व सॉफ्टवेर डेवलपमेंट कंपनी, शिपिंग और ट्रांसपोर्ट सेक्टर, मैनूफैक्चारिंग कम्पनियों और हेल्थ सेक्टर। इन कंपनियों में प्रोफेशनल के तौर पर क्वालिटी अश्योरेंस मैनेजर, क्वालिटी एनालिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर, क्वालिटी रिसर्चर या सॉफ्टवेर क्वालिटी एनालिस्ट की नौकरी कर सकते है।
कमाई (Earning)
अगर आप फ्रेशर हैं तो करीब 15 से 20 हजार रुपयें मासिक पैकेज मिलने की संभावना होती है। कुछ वर्षो के अनुभव के बाद आपकों 25 से 35 हजार रुपयें मासिक पैकेज मिलेंगे एवं ज्यादा अनुभव वाले मैनेजर को 50 से 60 हजार मासिक पैकेज मिल सकते हैं।
प्रमुख संस्थान
१. स्कुल ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट, त्रिची - ६२००७, तमिलनाडू, भारत
www.squam.in
२. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, बन्नेरघटा रोड, बेंगलुरू - ५६००७६, भारत
www.iimb.ernet.in
३. इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिजेनस मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई, भारत
www.ibmsedu.com
४. उस्मानिया युनिवर्सिटी कॉलेज फॉर वुमन, हैदराबाद, आन्ध्रप्रदेश, भारत
www.oucwkoti.ac.in
*****
Comments
Post a Comment