विदेशी भाषा की पढ़ाई करने से कई क्षेत्र में कैरियर के रास्ते खुलते हैं.

अगर आप विदेशी भाषा (Foreign Language)का पढाई करके कैरियर बनाना चाहते है तो वर्तमान में, इसमें कैरियर की अपार संभावनाएं विकसित हो रही है. अब वह जमाना गया कि हिंदी और अंग्रेजी भाषा के जानकार लोगों का सिर्फ कैरियर ब्राइट होता था. विदेशी भाषा में कैरियर बनना अपने-आप में ही मजा है और आकर्षक भी है. इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिये जो भी कोई एक विदेशी भाषा चुनकर उसमें अच्छी पकड़ रखना एवं उस भाषा में संवाद करना अच्छी तरह जानना और इसमें अच्छी पकड़ पाने के लिए भावनात्मक रूचि भी होना भी बहुत जरुरी है. कई भाषाओँ का संवाद कर पाना अपने-आप में एक खास प्रतिभा मना जाता है. जो लोग कई भाषाएं जानते है उन्हें कैरियर बनाने के लिए बेहतर मौके मिल सकते है. अब जाने विस्तार से -


आप कुछ भाषाओँ जैसे जर्मन, जापानी, स्पेनिश, चीनी, फ्रेंच में से कोई एक भाषा चुनकर उसका पढाई कर सकते है, जो कि भारत में इसकी ज्यादा मांग है. उसमें अपना भविष्य बना सकते है. भारत में विदेशी भाषा का कोर्स करने के लिए कुछ प्रमुख विश्वविधालय है - जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय (जेएनयू), दिल्ली विश्वविधालय (डीयू), पांडिचेरी विश्वविधालय, पांडिचेरी, बनारस हिन्दू विश्वविधालय, वाराणसी, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविधालय (इग्नू), दिल्ली और अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविधालय, हैदराबाद. बहुत से ऐसे संस्थान भी है जिसमें विदेशी भाषा सिखाई जाती हैं, जैसे- अलायंस फ्रांसे द देली (फ्रेंच), इंस्टीटयूटो हिस्पनिया (स्पेनिश), इंस्टीटयूट ऑफ रशियन लैंग्वेज एवं मैक्स मूलर भवन (जर्मन). फॉरेन लैंग्वेज में विभिन्न चुनी गई भाषा में ग्रेजुएसन, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है. 

जब आपकी पढ़ाई पुरी हो जाती है तो उसके बाद आपको अपनी पसंद का रोल चुनना जरुरी होगा. जैसे- डिप्लोमैटिक सर्विस प्रोफेशनल, फॉरेन लैंग्वेज ट्रेनर, एमएनसी या सरकारी संस्थानों में अनुवादक की जॉब, रिसर्च एसोसिएट, इंटरप्रेटर, टूरिस्ट गाइड, एयर होस्टेज या फ्लाइट स्टुअर्ड, फ्रीलांस राइटर/ ट्रांसलेटर/इंटरप्रेटर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर. इसके अलावा आप एजुकेशन, मास मीडिया, एंटरटेनमेंट, टूरिज्म, इन्फॉरर्मेशन टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में बहुत सी कैरियर संभावनाएं उपलब्ध है.      


***** 

Comments

Popular posts from this blog

जल संसाधन प्रबंधन में संवारें अपना कैरियर

कैसे चार हफ्ते का कोर्स कर के बन सकते है फूड एक्सपर्ट

मेडिकल के क्षेत्र में क्लिनिकल/ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन बनना एक बेहतर कैरियर